Pro Kabaddi League 2019: Bengal Warriors Vs Telugu Titans | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

2019-08-11 76

Bengal Warriors and Telugu Titans lock horns in match 38 of the Pro Kabaddi League Season 7 on Monday at the EKA Arena by TransStadia in Ahmedabad.Bengal Warriors edged out U Mumba in their last encounter and with that result, they made it three wins in five. The Maninder Singh-led side would be looking to register another win to move up the table. Maninder has recorded 45 raid points so far and the team would be hoping for the skipper to continue his form.

प्रो कबड्डी लीग 2019 में इस सीजन अब तक सभी टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। पटना लेग के मुकाबलों के बाद अब इस सीजन में अहमदाबाद लेग के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। इस लीग में सोमवार 12 अगस्त को बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। तेलुगु के लिए ये सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा है, और वो अपनी पहली जीत का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में तेलुगु टाइटंस की टीम इस मैच में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी। टीम के लिए सिद्दार्थ देसाई ने जरुर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं। वहीं सुरज देसाई पिछले कुछ मैचों में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दूसरी ओर बंगाल वॉरियर्स का इस सीजन में प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है।

#ProKabaddiLeague2019 #BengalWarriors #TeluguTitans #MatchPreview